*चोरों ने दुकान की दीवार में नकब काटकर कीमती सामान व नगदी किया पार*
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 February, 2021 07:20
- 906

*चोरों ने दुकान की दीवार में नकब काटकर कीमती सामान व नगदी किया पार*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फ़तेहपुर।
बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे स्थित गुड मॉर्निंग स्वप्निल फैशन रेडीमेड स्टोर की दुकान की पिछली दीवार में नकब काटकर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत कीमती सामान व कपड़े पार कर दिये।
सुबह दुकान खोलने पहुँचा दुकानदार दुकान की पिछली दीवार में कटे सेंध व गायब सामान को देखकर सन्न रह गया। भुक्तभोगी दुकानदार ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए चोरो के बावत आवश्यक साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया।
लेकिन पुलिस को ऐसा कोई भी अहम सुराग हाँथ नहीं लगा जिससे पुलिस चोरों तक आसानी से पहुँच सके।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जाँच की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को बेनकाब किया जाएगा।
Comments