लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने सीसीटीवी कैमरो की मानिटरिगं के लिये मोहनलालगंज कस्बे में बने कन्ट्रोल रूम का किया लोकार्पण।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 June, 2020 21:08
- 1553

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने सीसीटीवी कैमरो की मानिटरिगं के लिये मोहनलालगंज कस्बे में बने कन्ट्रोल रूम का किया लोकार्पण।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने डीसीपी(दक्षिणी) रईस अख्तर की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरो की मानिटरिगं के लिये मोहनलालगंज कस्बे में बने कन्ट्रोल रूम का किया लोकार्पण। पांच लाख रूपये की लागत से डेढ किलोमीटर दायरे में लगाये है।
24सीसीटीवी कैमरे,कन्ट्रोल रूम से पुलिस कर्मी करेगे मानिटरिग। मोहनलालगंज कोतवाली में बने दारोगाओ के आधुनिक विवेचना कक्ष को देख की सराहना,कहा प्रत्येक थाने में हो ऎसा ही विवेचना कक्ष। प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला द्वारा कोतवाली में जनसहयोग से कराये गये कार्यो की पुलिस कमिश्नर ने की सराहना।
Comments