डी एम, एस पी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस

डी एम, एस पी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस

पी पी एन न्यूज

डी एम ,एस पी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/ फ़तेहपुर

शासन की मंशानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाने के लिये डी एम अपूर्वा दुबे व एस पी सतपाल अंतिल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 147 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाईं। जिनमें 17 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की रहीं। राजस्व की लम्बित शिकायतों को देखकर डी एम अपूर्वा दुबे का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया। जिन्होंने नाराजगी ब्यक्त करते हुए राजस्व कर्मियों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर न्याय पुर्वक ढंग से करें ना कि फर्जी निस्तारण रिपोर्ट लगाकर। उन्होंने कहा कि सभी राजस्वकर्मी व अधिकारी छोटे से छोटे भूमि विवादों को भी गम्भीरता से लेकर मौके पर पहुँच पुलिस की मदद से हल कराएं। इस कार्य मे उपजिलाधिकारी की मदद लें।

खसरा, खतौनी, आय, जाति निवास समेत वरासत के लिये लोगों को बेवजह ना दौड़ाया जाय। कार्य को समय से बगैर किसी प्रकार के सुविधा शुल्क लिये पूरा किया जाए। जिलाधिकारी श्री मती दुबे ने ब्लॉक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जाए ना कि अपात्रों को।

निर्वाचन कार्य मे लगे अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन नियमावली सम्बन्धित सभी कार्यों को समय एवं निष्पक्षता से पारदर्शिता के साथ पूरा कर लिया जाए। ना ही गलत ढंग से किसी का नाम मतदाता सूची में अंकित किया जाए। और ना ही काटा जाए। अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के साथ सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।

वहीं एस पी सतपाल अंतिल ने कहा कि सभी हल्का इन्चार्ज व बीट के सिपाही आगामी पँचायत चुनावों को लेकर अभी से सजग हो जाएं। और अपने अपने हल्का क्षेत्र के अराजकतत्वों की सूची तैयार करा लें और उन पर पैनी निगाह रखें।

जिससे उनको उनके मन्शुबो को अंजाम देने के पहले कानून का पाठ पढ़ाया जा सके। जनता से सीधे संवाद स्थापित करें।

बगैर आवाम के सहयोग के ना तो शांति ब्यवस्था कायम की जा सकती है और ना ही कानून राज। उन्होंने कहा कि यदि किसी के क्षेत्र में किसी प्रकार के मादक पदार्थों की तश्करी, अवैध शराब का निष्कर्षण व बिक्री, जुआ फड़ संचालन जैसी आपराधिक गतिविधियां और उनमें किसी पुलिस कर्मी की संलिप्तता पाई जाती है। तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एस पी सतपाल अंतिल के अलावा तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा  सी ओ अंशुमान मिश्रा नायब तहसीलदार सीमा भारती समेत सभी राजस्व अधिकारी , कर्मी समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *