युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर पड़ा मिला
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 September, 2020 16:05
- 3055

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर पड़ा मिला
रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर कोठइया गांव में उस समय सनसनी मचा गई, जब गांव के विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र के घर अक्सर आने वाले एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर पड़ा मिला। शव के पास ही सल्फास की गोलियां पड़ी हुई थीं।
मामले में कयास लगाया जा रहा है कि गोलियां खाने से अधेड़ की मौत हुई है।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।वहीं शिक्षामित्र घर से नदारद मिलीं फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
रायबरेली अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया जा रहा है कि युवक का शव कब्जे में लेकर जांच की जा रही है और मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई मृतक पीलीभीत का रहने वाला है और यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था सुबह पुलिस द्वारा सूचना मिली कि युवक मृत अवस्था में घर पर पड़ा हुआ है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments