एक दिन की डीएम ने सीओ घाटमपुर को लगाई फटकार, कहा- दोषियों पर कार्रवाई करें
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 January, 2021 16:05
- 1060

PPN NEWS
कानपुर
एक दिन की डीएम ने सीओ घाटमपुर को लगाई फटकार, कहा- दोषियों पर कार्रवाई करें
कानपुर। एक दिन के लिए डीएम बनाई गईं शिवाजी इंटर कालेज की इंटरमीडिएट की टॉपर छात्रा मधु यादव ने जिलाधिकारी कार्यालय में फरियादियों की फरियाद सुनीं। घाटमपुर के केवड़िया गांव निवासी फरियादी राजू ने बताया कि वह किराए के मकान में रहता है। गांव के पूर्व प्रधान परेशान करते हैं।
गुंडे बुलवाकर पिटवाते हैं। पुलिस फरियाद नहीं सुन रही है। इस पर डीएम मधु नाराज हो गईं और ओएसडी से कहा एसओ कौन है बात कराएं। एसओ का फोन नहीं लगा तो ओएसडी ने सीओ से बात करे। मैं एक दिन की डीएम बोल रही हूं। आपका एसओ क्या कर रहा है आखिर गरीब की फरियाद पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
सीओ बोले मैम कार्रवाई जरूर होगी। डीएम ने कहा कि अब तक क्यों नहीं हुई। कार्रवाई करवाकर बताएं। डीएम ने कहा कि कहने से काम नहीं चलेगा, कार्रवाई होनी ही चाहिए।
Comments