एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड और शमशान अस्थल तक खड़ंजा मार्ग का किया लोकार्पण*
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 January, 2021 21:13
- 834

*एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड और शमशान अस्थल तक खड़ंजा मार्ग का किया लोकार्पण*
*बछरावां रायबरेली* बछरावां नगर पंचायत द्वारा लालगंज रोड फायर ब्रिगेड के पास कूड़ा डंपिंग ग्राउंड और शव दाह संस्कार स्थल पर आने-जाने के लिए कच्चा संपर्क मार्ग था।नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी द्वारा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से आग्रह करने पर विकास पुरुष दिनेश प्रताप सिंह ने लगभग 700मीटर से अधिक लालगंज रोड से खड़ंजा मार्ग जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत किया गया था।जिसका लोकार्पण एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने किया यह खड़ंजा मार्ग बनने से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड और दाह संस्कार स्थल तक आने जाने वाले गाड़ियों और लोगों को सुविधा होगी।वही लोकार्पण कार्यक्रम उपरांत एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह नगर पंचायत सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बछरावां नगर पंचायत में विकास कार्य में सहयोग करना हमारी प्राथमिकता है नगर पंचायत अध्यक्ष हमारे अनुज जोकि बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं और मुझसे जो भी विकास के लिए सहयोग चाहेंगे मैं नगर पंचायत बछरावां का विकास में पूर्ण सहयोग करता रहूंगा। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद वीरभान सिंह द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी वरिष्ठ अशोक कुमार सभासद शकील मंसूरी,सतीश पासवान, ओम प्रकाश,रामकिशोर, सुधीर सिंह, नामित सभासद सुरेंद्र सिंह, मोनू सिंह , बंसु धनुक,राम मनोहर धोबी,और पूर्व प्रधान अरुण चौधरी आदि सैकड़ों समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Comments