एसडीएम ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर किया बूथों का निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 February, 2021 07:31
- 1674

पी पी एन न्यूज
एसडीएम ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर किया बूथों का निरीक्षण
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर
तहसील क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम ने अपनी तैयारी जोरों से शुरू कर दी है जिसमें उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में बनने वाले बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया और कर्मचारियों को इसके लिए निर्देश जारी किए।
रविवार को उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने खजुहा ब्लाक क्षेत्र के भवानीपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसके बाबत प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत उसमें शौचालय, बाथरूम आदि में पानी की व्यवस्था को परखा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में विद्यालय के लगभग सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं।
अंत में कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। वहीं उन्होंने घनवाखेड़ा गांव पहुंच कर भी प्राथमिक विद्यालय में बनने वाले बूथ का निरीक्षण किया और वहां पर भी लेखपालों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उनके साथ कानूनगो शिव दर्शन, लेखपाल धर्मपाल, शिवलाल, अखिलेश, बाबू प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments