गणतंत्र दिवस पर योगी सरकार 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को देगी छात्रवृत्ति का गिफ्ट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 January, 2021 11:30
- 470

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
गणतंत्र दिवस पर योगी सरकार 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को देगी छात्रवृत्ति का गिफ्ट
इस बार 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के दिन उत्तर प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को खुश करने जा रही है। अब तक समाज कल्याण विभाग में ही अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के करीब 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन किया है।
इसके पहले चरण में प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के दिन छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में इंटरमीडिएट के बाद तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हर साल करीब 57 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति देते हैं।
हर साल दो अक्टूबर व 26 जनवरी को छात्रवृत्ति बांटी जाती है, लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण छात्रवृत्ति की समय-सारणी का पालन नहीं हो पाया। पिछले साल दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति भी नहीं बंट पाई। इसका कारण वित्त विभाग से स्वीकृति न मिल पाना था।
Comments