गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में मिले 59 कोरोना संक्रमित
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 18 June, 2020 09:49
- 664
 
 
                                                            prakash prabhaw news
नोएडा
Report - Vikram Pandey
गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में मिले 59 कोरोना संक्रमित, एक की मौत, 51 डिस्चार्ज
- जिले में अब तक 1097 लोग संक्रमित, 576 ने जीती जंग, 14 की मौत, 507 का इलाज जारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बुधवार को बीते 24 घंटे में 59 संक्रमितों के मिलने से प्रशासन चिंतित हो गया है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1097 हो गई है। इनमें 76 क्रॉस नोटिफाइड हैं। इस बीच, नोएडा के सेक्टर-22 निवासी 57 साल की महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। बुधवार को स्वस्थ होने के बाद 51 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 576 हो गई है। फिलहाल 507 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को सेक्टर-22 निवासी 57 साल की एक महिला की मौत हो गई। वह कोविड-19 पॉजिटिव थी और उसका इलाज मेरठ में चल रहा था। उन्होंने बताया कि महिला हाइपरटेंशन और डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित थी। जिले में 76 मरीज क्रॉस नोटिफाइड हैं। इनमें 24 मरीज दिल्ली के, 12 गाजियाबाद, एक आंध्र प्रदेश, 01 वेस्ट बंगाल, 01 आगरा, 02 हापुड़, 08 बुलंदशहर, 02 अलीगढ़ और 01 हरियाणा के हैं। तीन मरीजों की दो बार एंट्री हुई है। जबकि 13 मरीज की एंट्री पहले ही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 12 संवेदनशील स्थानों पर कैंप लगाकर जांच की जा रही है। उनमें ममूरा, निठारी, सर्फाबाद, हरौला, सेक्टर-8, 9, 10 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर कुल 590 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। उनमें 17 लोगों को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments