नशेडी पति से क्षुब्ध होकर पत्नी ने लगाई फांसी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 February, 2021 07:14
- 1810

पी पी एन न्यूज
नशेडी पति से क्षुब्ध होकर पत्नी ने लगाई फांसी
(कमलेन्द्र सिंह)
बहुआ/फ़तेहपुर
ललौली थाना क्षेत्र के बसन्त डेरा मजरे कोर्रा कनक मैं एक 38 वर्षीय महिला ने नशेबाज पति से आजिज होकर बृहस्पतिवार की रात छठ के हुक से फांसी लगा ली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर विच्छेदन के लिए भेजा ।
ताजा मामला बसंत डेरा मजरे कोर्राकनक का है ,जहां पर सुलेखा देवी पत्नी मुलायम सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष ने बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी ,गांव वालों के अनुसार म्रतका पति के नशे के आदि होने की वजह से परेशान रहती थी, जिसको लेकर पति पत्नी में अक्सर बिवाद होता रहता था।
व्रहस्पतिवार की शाम दोनो के बीच हुए विवाद के बाद मृतका सुलेखा देवी ने बृहस्पतिवार देर रात छत के हूक से रस्सी के सहारे लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका का मायका ललौली थाना क्षेत्र के हि ग्राम दतौली मे है। उसके दो पुत्र स्वतन्त्र सिंह उम्र16 वर्ष,उदल सिंह उम्र14 वर्ष है जिनकी मोह माया ने भी उसके इस कदम को न रोक पायी । जबकि गांव वालों का कहना है कि महिला का पति आवारा टाइप का था महिला महिला अपने गृहस्ती का खर्चा पशुपालन से यापन करती थी फिर भी उसका पति नशे के लती होने की वजह से अक्सर होने की वजह से अक्सर वजह से अक्सर महिला से पैसे छीन लिया करता था जिससे वह बुरी तरीके से परेशान थी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।इस घटनाक्रम के बाबत दतौली चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है , रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Comments