कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन, वैक्सीनेशन में अपना सहयोग देने को है तैयार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 January, 2021 18:45
- 1743

PPN NEWS
लखनऊ।
कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन, वैक्सीनेशन में अपना सहयोग देने को है तैयार
कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के बैनर तले पूर्ववर्ती जन स्वास्थ्यरक्षकों एवं स्वैच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कोरोना काल में विशिष्ट सेवा को देखते हुए शासन के आदेश पर पूर्ववर्ती जनस्वास्थ्यरक्षकों एवं स्वैच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश के 25 जनपदों में जारी की जा चुकी है ।
राजधानी के चारबाग के एक होटल में हुई प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता राम बहादुर सिंह व प्रदेश प्रवक्ता रामजी कौशल ने अपने संयुक्त बयान में शासन को यह आश्वस्त किया कि पूर्व की भांति वैक्सीनेशन में भी संगठन अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर है। साथ ही कार्यबहाली के प्रथम चरण की सफलता के लिए शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजधानी लखनऊ में हुए इस प्रेस वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कुमार पाण्डेय व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व कार्यक्रम संयोजक दिलीप कुमार एवं आनंद शर्मा , धीरेन्द्र गोंड जी, आनन्द उपाध्याय, कमलेश कुमार नरेन्द्र जी व अन्य भी उपस्थित रहे।
Comments