खंडित विष्णु मूर्ति पर बजरंग दल, विहिप व बीजेपी के कार्यकर्ता हुए नाराज*

खंडित विष्णु मूर्ति पर बजरंग दल, विहिप व बीजेपी के कार्यकर्ता हुए नाराज*

*खंडित विष्णु मूर्ति पर बजरंग दल, विहिप व बीजेपी के कार्यकर्ता हुए नाराज*


*एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर सभी को कराया शांत,दिया आश्वासन*

 

पी पी एन न्यूज


बिंदकी/फतेहपुर

 मोहल्ला फाटक बाजार पर स्थित पीपलेश्वर महादेव के मंदिर में स्थापित भगवान विष्णु की मूर्ति को खंडित पाए जाने को लेकर काफी संख्या में बीजेपी, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के  पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान सूचना मिलने पर एसडीएम प्रियंका सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को शांत करवाते हुए अराजकतत्वों को शीघ्र ढूंढकर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग 9 बजे नगर के उक्त मोहल्ले पर स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित भगवान विष्णु की मूर्ति को भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने खंडित देखी तो हड़कंप मच गया। मूर्ति खंडित होने की जानकारी नगरवासियों को हुई तो धीरे-धीरे काफी मात्रा में भीड़ एकत्र हो गई जिसमें सभी ने जमकर नाराजगी व्यक्त किया। जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ व एसडीएम मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही बजरंग दल, बीजेपी व विहिप के लोगों ने भगवान विष्णु की मूर्ति खंडित हो जाने पर जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस निष्क्रियता के चलते इधर दो महीने में दूसरी बार मूर्ति खंडित पाई गई है। इसके पहले इसी मंदिर में श्री गणेश जी की भी मूर्ति खंडित मिली थी। हालांकि उप जिलाधिकारी ने काफी देर तक अपने प्रयास से बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक आचार्य अजीत राज, जिला संयोजक शैलेश सिंह कछवाह, नगर संयोजक आदर्श सिंह, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी आदि के साथ सामूहिक बैठक करके समझाने में सफल रहीं और उन्होंने उपस्थित लोगों से वादा किया कि जल्द ही मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ अराजकतत्वों को पकड़कर विधिक कार्यवाही करने के उपरांत पुलिस की भी चकाचौंध व्यवस्था की जाएगी ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। आश्वासन के बाद मौजूद श्रद्धालु व कार्यकर्ता एवम् पदाधिकारी शांत हुए। इस अवसर पर सुशील कुमार उर्फ कल्लू लोहिया, रामजी गुप्ता, विभोर द्विवेदी, रामकुमार साहू, सत्यम शुक्ला, सात्विक शुक्ला, हरिनारायण तिवारी, स्वाती ओमर, संगीता तिवारी, शशि पटेल, सोमवती निषाद आदि के साथ सैकड़ों नगर के लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *