लोक निर्माण विभाग को पुलिस विभाग के 353 निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी

लोक निर्माण विभाग को पुलिस विभाग के 353 निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी

PPN NEWS

लखनऊः 10 फरवरी, 2021

लोक निर्माण विभाग को पुलिस विभाग के 353 निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे पुलिस विभाग के निर्माण कार्यो में और अधिक गति प्रदान करने व गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करने पर विशेष बल दिया गया है। इसके साथ ही सम्बन्धित निर्माण कार्य कराने वाले अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि उन्हे समय से पूरा करने के लिये सभी आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाय।

अपर मुख्य सचिव, गृह  अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा आज लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे पुलिस विभाग के निर्माण कार्यों की जनपदवार गहन समीक्षा की गयी।

उन्होने लोक निर्माण विभाग को दिये गये निर्माण कार्यों में और अधिक गति लाते हुए उनकी गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के साथ उन्हे समयबद्ध रूप से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने निर्माण कार्यो से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा दी गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र फरवरी के अन्त तक अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

मुख्यमंत्री जी की घोषणा से सम्बन्धित पुलिस विभाग के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा कुल 353 निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।

इसके तहत 317 थानों पर हास्टल व विवेचना कक्ष, 30 पी0ए0सी0 वाहिनियों में 200 लोगों की क्षमता वाले बैरक, 4 ट्रांजिस्ट हास्टल व 2 प्रशासनिक भवनों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने है। शासन द्वारा पुलिस कर्मियों को विशेषकर महिला पुलिस कर्मियों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता पर आवासीय व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये है।

उन्होंने निर्माण कार्यो से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि  भूमि, पेड़ो के कटान व भवन के ध्वस्तीकरण सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही भी प्राथमिकता से नियमानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

 बैठक में गृह सचिव,  तरूण गाबा, अपर पुलिस महानिदेशक,  वी0पी0 जोगदण्ड, पुलिस महानिरीक्षक,  नवनीत सिकेरा के अलावा गृह, पुलिस व लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *