लेखपाल द्वारा कई चहेतों को ग्राम की सुरक्षित जमीन पर कराया गया कब्जा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 February, 2021 07:55
- 1813

PPN NEWS
लेखपाल द्वारा कई चहेतों को ग्राम की सुरक्षित जमीन पर कराया गया कब्जा
डलमऊ (रायबरेली) ।। डलमऊ तहसील के गौरा ब्लाक के राजस्व ग्राम पंचायत कुतुबपुर बिछौरा में क्षेत्रीय लेखपाल आलोक कुमार वर्मा द्वारा ग्राम सभा की सुरक्षित जमीनों पर अपने चहेते भू माफियाओं को कब्जा करवा दिया गया जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। गौरतलब है कि लेखपाल आलोक कुमार वर्मा पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्व ग्राम सभा की उक्त गाटा संख्याओं पर जिसमे 172,174 176,ख 184,185,186,219,217,195 आदि नंबरों पर गांव के ही दबंग भू माफियाओं को कब्जा दिलाया गया है यही नहीं खलिहान की सुरक्षित जमीन पर समरसेबल बोरिंग व मछली पालन का भी कार्य कराया जा रहा है हद तो तब हो गई जब विद्युत विभाग द्वारा इस अवैध व मानक विहीन कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन दे दिया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों ने डलमऊ तहसील के समस्त अधिकारियों को अवगत करवाया गया।
शिकायती पत्र भी दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई कार्यवाही ना होने के चलते पीड़ित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
Comments