मोहनलालगंज पुलिस कर्मियों को लगा वैक्सीन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 February, 2021 11:03
- 1297

PPN NEWS
मोहनलालगंज पुलिस कर्मियों को लगा वैक्सीन
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगाया गया कोरोना की जंग को जीतने के लिए पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने फ्रंट लाइन पर आकर लोगों को कोरोना से बचाने का कार्य किया था। इस बचाव कार्य में स्वयं पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना ग्रस्त हो गए थे। इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारी, अपितु डटकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करते रहे गुरुवार को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस महामारी कोरोना काल में दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों ने कोविड 19 वैक्सीन लगवाई गई ।
मोहनलालगंज पुलिस ने पूरी लगन और ईमानदारी के साथ मित्र पुलिस के रूप में सामने आकर लोगो की मदद की थी। कोरोना से लोगो को बचाने के लिए व पलायन कर रहे लोगो की मदद के लिए तत्कालीन थाना प्रभारी जीडी शुक्ला ने भी दिन रात मेहनत करते थे। उनका यह मित्रवत चेहरा देखकर सभी लोग हैरान रहते थे।
उन्होंने खुद की चिंता न कर लोगो की मदद करते रहे वही आज एसआई राजेंद्र प्रसाद यादव, का० अजय शुक्ला ,गिरीश तिवारी को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लेने के बाद भी पुलिसकर्मियों को कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करना होगा तभी हम कोरोना जैसी बीमारी को शिकस्त दे सकेंगे। और कोविड-19 नियमों की पालना करना जरूरी है।
Comments