राजीव मिश्रा पेश कर रहे है मानवता की मिशाल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 June, 2021 09:24
- 644

ppn news
ममता की चाहत ने कोरोना में दिया गरीबों एवं लाचारों को राहत
चाहे कोरोना की पहली लहर हो ,चाहे शीत लहर हो और चाहे कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर ,ममता चैरीटेबल ट्रस्ट महाअभियान चलाकर निरन्तर गरीबो,लाचारों,असह्ययो, मलिन बस्तियों,मजदूरों,मजलूमों,रिक्शा ऑटो चालकों एवं अनेकानेक जरूरतमन्दों की सम्मान सहित सहायता पहुँचा रही है।विदित हो कि ट्रस्ट के इस तरह के अद्भुत ,अदम्य और अमूल्य अभियान का ,देश के रक्षा मंत्री,प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित समाज के अनेकानेक मूर्धन्य व्यक्तित्व ने भूरि भूरि प्रशंसा किया है।
निरन्तर 2 माह से चल रहे दवाई एवं कोविड रिलीफ किट सहायता अभियान के अंतर्गत आज गढ़ी कनौरा,भरतपुरी, भरतपुरी बी,साइकिल मिल,अनुपम नगर,पांडेय तालाब,दारूगोदाम एवं चिरौदा पुरवा के मलिन बस्तियों में चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में कोविड सहायता उपलब्ध कराई गई।इस अवसर पर मोहित मिश्रा, अभिषेक यादव,सचिन मिश्रा, उमाशंकर,गौरव पाण्डे सहित वितरण एवं पर्यवेक्षक टीम के सक्रिय सहयोगी उपस्थित रहे।
Comments