मुस्लिम महिला जागरुक मंच की अध्यक्ष शबीह फ़ातिमा ने की कॉन्फ्रेंस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 September, 2020 20:32
- 1375

Prakash prabhaw news
लखनऊ
मुस्लिम महिला जागरुक मंच की अध्यक्ष शबीह फ़ातिमा ने की कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुझे ख़ुशी है कि कोरोना महामारी से हमारा देश बाहर आ रहा जिलाधिकारी के आदेश पर 100 लोगो की परमिशन दी गयी- शबीह फातिमा
लखनऊ की इतिहासिक इमारतों को खोला गया है जहां पर्यटक आ सकते है। कल जुमा का दिन है यहां नमाज़ी जुमे की नमाज़ अदा करेंगे- शबीह फातिमा
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए आने वाले चेहलुम और बचे हुए मजलिस के प्रोग्राम को करने के लिए सरकार से अपील की साथ ही यह भी कहा अगर उलेमा और अंजुमने यहां आकर गाइड लाइन के अनुसार मजलिसे करे अगर ऐसा न हो सका तो हम कनीज़े ज़ेहरा बाहर निकल कर अएमगे और मजलिसों को करेंगी
सरवेज़ःआब्दी
Comments