नलकूप चालको ने नलकूप ग्राउंड में लगाये पौधे।
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 13 July, 2020 17:30
- 2971
 
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर
नलकूप चालको ने नलकूप ग्राउंड में लगाये पौधे।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत भेथरा माधव में राजकीय नलकूप भेथरा माधव सहित कई अन्य महमूदाबाद क्षेत्र में नलकूपो पर नलकूप चालको के द्वारा नलकूप के ग्राउण्डो में पेड़ पौधों को लगाकर लोगो को जागरूक किया गया और नलकूप चालको ने अपने अपने क्षेत्रीय लोगो से एक पेड़ आवश्य लगाने की बात भी कही और कहा जब आप लोग एक एक पेड़ लगायेगे। तभी तो पर्यावरण मजबूत होगा।तब वातावरण में भी परिवर्तन आने लगेगा।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments