इंस्पेक्टर गोविन्द प्रसाद शुक्ला का पार्थिव शरीर देर रात पहुंचा उनके पैत्रिक गाँव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 February, 2021 17:32
- 1226

PPN NEWS
प्रतापगढ
12.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
इंस्पेक्टर गोविंद प्रसाद शुक्ला का पार्थिव शरीर देर रात पहुँचा उनके पैत्रिक गाँव
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के शकरदहा ग्राम सभा के हरिकारा का पुरा के निवासी गोविंद प्रसाद शुक्ला (40)पुत्र स्वर्गीय राजाराम शुक्ला जोकि दिबरुगढ़ आसाम में आईटीबीपी में स्पेक्टर पद पर कार्यरत थे।जिनकी दिनांक 10/02/2021 को अचानक से तबीयत खराब हो गई तो उनके जवान साथियों ने उन्हें इलाज के लिए ले गए जिसके कुछ समय के बाद इलाज के दौरान उनका मौत हो गया।
जिसकी सूचना शहीद गोविंद प्रसाद शुक्ला के परिजनों को देर रात दी गई तो परिजनों एवं ग्रामीण क्षेत्र वासियों में उदासी सी छा गई और क्षेत्र में शोक की लहर चलने लगी। शाहीद जवान गोविंद शुक्ला की पार्थिव शरीर उनके साथियों द्वारा वृहस्पतिवार को देर रात उनके घर शकरदहा पहुंची।
पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार शुरू हो गया एवं देखने वालों का तांता लग गया जिसके बाद आज सुबह शकरदहा के ग्राम प्रधान संजय सिंह फौजी और समस्त ग्राम वासियों ने एक के बाद एक शहीद जवान गोविंद शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और उसके बाद उनके साथी जवानों ने जवान को दी गार्ड ऑफ ऑनर और भावभीनी विदाई दी।
Comments