चारा लेने गई महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 January, 2021 22:50
- 517

प्रकाश प्रभाव न्यूज
21/01/2021
रिपोर्टर - राहुल यादव पिपरी
चारा लेने गई महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला
कौशांबी : नेवादा ब्लॉक के अंतर्गत उमरवल गांव मे आभा देवी पत्नी सुशील कुमार यादव वह लगभग 3:00 बजे दोपहर चारा लेने अपने खेत में गई थी तभी जंगली सूअर ने आभा देवी के जांघ में सूअर ने दांत गड़ा दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई घायल देखकर कुछ लोग उसे आनन-फानन में सीएचसी अस्पताल नेवादा में मौजूद वार्ड बॉय वीरेंद्र व नर्स सुषमा ने दवा वा पट्टी की और बताया कि वह महिला अब ठीक है |
Comments