जल निकासी हेतु बने नाले के क्षतिग्रस्त होने से जल निकासी प्रभावित
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 15 July, 2020 22:31
- 814
 
 
                                                            जल निकासी हेतु बने नाले के क्षतिग्रस्त होने से जल निकासी प्रभावित
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। तहसील मोहनलालगंज के ठीक पीछे कृष्णा कॉलोनी में जलभराव की समस्या से वहां के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि घरों से निकलने के बाद काफी दूर तक भरे हुए गंदे दूषित पानी से ही होकर कालोनी के परिवार के सभी सदस्यों को निकल कर जाना पड़ता है।
जल भराव की समस्या के सम्बंध में कृष्णा कॉलोनी निवासी शिव प्रकाश पुत्र बाबूलाल ने एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनी वासियों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी मोहनलाल गंज को देकर बताया कि थाना परिसर, तहसील भवन के पीछे का और अन्य मोहल्लों की नालियों के पानी के निकासी के लिए पूर्व में बने नाले को ईवीएम सेंटर बनाने वाले ठेकेदारों द्वारा क्षतिग्रस्त करने के बाद से जल निकासी बंद होने से बारिश में उपरोक्त कालोनी व अन्य लोगों के घरों तक दूषित गंदा जलभराव हो गया है। जिससे कई प्रकार के संक्रमण रोगों के फैलने की आशंका है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments