पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में जुटी-बाजारों में पसरा सन्नाटा
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 11 July, 2020 13:21
- 1825
 
 
                                                            Prakash Prabhaw News
प्रतापगढ़
11. 07. 2020
रिपोर्ट -मो. हसनैन हाशमी
पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में जुटी , बाजारों में पसरा सन्नाटा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड -19 के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर तीन दिनों का लॉकडॉउन का आदेश जारी किया गया है। जो 10. 07. 2020 को रात 10-00 बजे से दिनांक 13. 07. 2020 को प्रातः 05 बजे तक रहेगा। जिसके अनुपालन में कल रात 10-00 बजे से ही थानाध्यक्ष बाघराय रवींद्र सिंह यादव द्वारा प्रमुख बाजारों और कस्बों में माइक हेलर द्वारा एलान करवाया गया लोगों से लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की गई , कोविड- 19 के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर सभी से घरों में रहने और मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की गई ।
जिसका असर आज देखने को मिला ।प्रमुख बाज़ार बाघराय बिहार ,भिटारा ,सकरदहा, कमासिन आदि पूरी तरह से बंद हैं ,लोग अपने घरों में कैद हैं ।सिर्फ मेडिकल संबंधी दुकानें खुली हुई हैं ।थाना बाघराय की पुलिस हर प्रमुख बाजारों एवं चौराहों पर पूरी मुस्तैदी से लॉक डाउन का पालन कराने के लिये तैनात है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments