स्कूटी सवार को कार के बोनट पर एक किलोमीटर खींचने के बाद कुचला, इलाज के दौरान मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 January, 2021 10:08
- 768

PPN NEWS
स्कूटी सवार को कार के बोनट पर एक किलोमीटर खींचने के बाद कुचला, इलाज के दौरान मौत
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज के सिसेण्डी में कार व स्कूटी में हुई मामूली टक्कर से दोनों वाहनों के सवार आपस में भिड़ गए जिस पर आगबबूला कार सवार ने स्कूटी सवार को बोनट पर टांग कर करीब एक किलोमीटर दूर तक ले जाने के बाद उस पर कार चढ़ा दी।
गंभीर हालत में स्कूटी सवार को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई।दरअसल, मोहनलालगंज के सिसेंडी में शनिवार की रात स्कूटी सवार बीए के छात्र लोकनाथ उर्फ अंशू त्रिवेदी (23) की एक कार से टक्कर हो गई जिस पर दोनों वाहन सवारों का आपस में विवाद हो गया। मामूली मारपीट के बाद स्कूटी सवार छात्र पर कार सवार ने कार चढ़ाने की कोशिश की जिससे अंशू बोनट पर आ गया।
इस पर कार सवार ने गाड़ी भगा दी। लगभग एक किलोमीटर तक छात्र कार के बोनट पर लटका रहा जिसके बाद वह नीचे गिर पड़ा। इस पर कार सवार छात्र को कुचलने के बाद भाग निकले।परिजनों ने घायल छात्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को सीसीटीवी में कार व उसमें सवार लड़कों की फुटेज मिली है जिसकी पहचान की जा रही है। कार का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है।
Comments