समाजसेवियों ने चाय व हलुवे का किया वितरण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 February, 2021 07:34
- 961

पी पी एन न्यूज
समाजसेवियों ने चाय व हलुवे का किया वितरण
(कमलेन्द्र सिंह)
जोनिहा/फतेहपुर
जोनिहा में समाजसेवी युवाओ के द्वारा जोनिहा पुलिस चौकी के बगल में बजरंगबली मंदिर प्रांगण में चाय और हलवा का वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों और राहगीरों को हलवा और चाय का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि मिलनसार व्यक्तित्व वाले युवा शिवम सिंह भदौरिया उर्फ मिल्खा सिंह कस्बा जोनिहा के युवाओं व बुजुर्गो की पहली पसंद बन गए हैं।आगामी प्रधानी के चुनाव को देखते हुए उन्हें संभावित प्रत्याशी के रूप में सपोर्ट कर रहे हैं।
वैसे भी शिवम सिंह उर्फ मिल्खा सिंह की जंनलोकप्रियता व समाज सेवा की भावना को देखते हुए उनके सामने दूसरा कोई दावेदार टिकता नहीं दिख रहा है।इसी क्रम में पुलिस चौकी जोनिहा के बगल में बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में शिवम सिंह उर्फ मिल्खा सिंह अपने सहयोगी आयुष सिंह,आशीष यादव, नीरज बाजपेयी,बबलू गुप्ता, दीपक,मिंटू गुप्ता,संजय, अनूप, दुर्गेश गुप्ता,कुलदीप बाजपेयी आदि के साथ दोपहर 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मंदिर प्रांगण के भक्तो, कस्बा वासी व राहगीरों को चाय और हलवा का वितरण करते रहे।
उनके इस नेक काम में जोनिहा पुलिस चौकी इंचार्ज ऋषभ कुमार सिंह ने भी पहुंच कर सहयोग करते हुए अपने हाथों से लोगों को चाय और हलवा का वितरण किया। वही चौकी इंचार्ज ने शिवम सिंह उर्फ मिल्खा सिंह को इस नेक कार्य के लिए शुभकामना भी दिया।
Comments