संस्कृत प्रवक्ता का पद प्राप्त कर गांव क्षेत्र का किया नाम रोशन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 January, 2021 21:16
- 1101

संस्कृत प्रवक्ता का पद प्राप्त कर गांव क्षेत्र का किया नाम रोशन
बछरावा रायबरेली। विकास क्षेत्र की सेहगो तमनपुर ग्राम सभा के हुल्ली का पुरवा निवासी रामकिशोर रावत पुत्र वीरबल का संस्कृत प्रवक्ता के पद पर चयन होने के पश्चात क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि रामकिशोर का शैक्षिक जीवन गांव में स्थित श्रीमती रामदुलारी तालुके दारिया इंटर कॉलेज सेहगों से शुरू हुआ। उन्होंने 2009 में हाईस्कूल एवं 2011 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। तत्पश्चात 2014 में बैचलर ऑफ आर्ट(B.A.) की परीक्षा दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज से और 2016 में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज से मास्टर ऑफ आर्ट (M.A.) की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात लगातार कई सत्रों में 6 बार नेट (यू०जी०सी०) की परीक्षा उत्तीर्ण की, उसके उपरांत 2020 में b.ed एवं टीजीटी के माध्यम से विज्ञापन वर्ष 2016 प्रवक्ता भर्ती में संस्कृत प्रवक्ता के पद पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा पूर्णतया 06/01/2021 को इनका चयन हुआ। इस मौके पर बीरबल (रामकिशोर के पिता) ने बताया कि मैंने जिस तरह से पसीना बहाकर मजदूरी कर अपने बेटे को पढ़ाया है, आज मेरे बेटे ने एक प्रवक्ता के तौर पर चयनित होकर मेरे खून पसीने की कमाई को सार्थक कर दिया है। जिसके फल स्वरूप विद्यायल परिवार ने बढ़ाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments