सुकन्या सौभाग्य दे रहा है महिलाओं को रोजगार का मौका।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 August, 2021 09:58
- 962

prakash prabhaw news
सुकन्या सौभाग्य दे रहा है महिलाओं को रोजगार का मौका।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
सुकन्या सौभाग्य महिलाओं के लिए इस कोरोनावायरस के काल मैं महिलाओं के लिए वरदान बनकर उभरा. जिस समय देश की आर्थिक स्थिति डगमगा गई वही सुकन्या सौभाग्य मार्ट ने एक सोच के साथ महिलाओं को शक्तिकरण करते हुए बाय ग्रेडीबल पैड माध्यम से महिलाओं को सुयोग्य शिक्षित महिलाओं को जोड़ कर उन को रोजगार देकर सशक्त करने के साथ साथ बच्चेदानी से होने वाले कैंसर से बचने के लिए जन जागृति करते हुए भारत में बच्चेदानी के कैंसर से ग्रसित महिलाओं को ग्राफ कम करने के लिए एक मुहिम चलाकर पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं का गठन एवं ट्रेनिंग करा कर उन्हें रोजगार दिया.
जब हमारे शाहजहांपुर पत्रकार से वार्ता हुई तब उन्होंने बताया कि अभी ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं सादा कपड़े का यूज़ करते हैं जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है एवं बच्चेदानी के कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बनती है इस बीमारी को रोकने हेतु सुकन्या भगाने बायो ग्रेडेबल बेड का निर्माण कर महिलाओं को स्वस्थ एवं स्वदेशी पैड का निर्माण करें रोजगार के साथ-साथ बीमारी मुक्त भारत का अभियान जारी किया है जिससे की महिलाओं को शक्ति करण देने के लिए एवं रोजगार देखकर उनके सपनों को साकार करने के लिए सुकन्या सौभाग्य आगे भी पूर्ण निष्ठा के साथ देशहित और महिलाओं के लिए कार्य करती रहेगी अस्मिता सिंह पूजा प्रीति मानसी ज्योति धर्मेंद्र गौरव अमित शशि बाला संदीप आदि लोग मौजूद रहे ट्रेनिंग दुल्हापुर रायपुर बिलंदपुर इन गांव में ट्रेनिंग की गई.
Comments