रक्षक ही बना भक्षक, आम जनता की सुरक्षा किससे भरोसे- सुनील सिंह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 January, 2021 19:37
- 1359

PPN NEWS
लखनऊ।
23 जनवरी 2021
रक्षक ही बना भक्षक, आम जनता की सुरक्षा किससे भरोसे- सुनील सिंह
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये कहा है कि प्रदेश में आभूषण कारोबारियों से सोना लूटने के मामले में जब रक्षक ही अपराधियों जैसा कार्य करने लगेंगे तो अपराधियों को कौन संभालेगा ? प्रदेश में पुलिस कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार व अन्य संगीन आरोपों में पुलिस कर्मियों का हाथ पाया जा रहा है। इस प्रकार के कानून के ही लोगों का घटना में होना बेहद शर्मिंदगी की बात है।
प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर संगीन आरोपों का सिलसिला बरकरार है डेढ़ वर्ष में कई आईपीएस अधिकारी व भी भ्रष्टाचार व अपराधियों से सांठगांठ के संगीन आरोप में पाए जा रहे हैं।
पशुधन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला, महोबा में कुशल कारोबारी की आत्महत्या का मामला, आईपीएस अधिकारियों का भगोड़ा होना, कानपुर में बहुचर्चित बिक्री कांड को भुलाया नहीं जा सकता है।
देवरिया में तैनात निरीक्षक के अश्लील वीडियो ने भी विभाग की असली चेहरे को उजागर किया है।
श्री सिंह ने मांग की है कि ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाए उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए। अपराधियों के साथ सांठगांठ अथवा किसी अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर ऐसे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
Comments