ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 14 July, 2020 11:06
- 4197
 
 
                                                            prakash prabhaw news
ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
गोसाईगंज लखनऊ थाना गोसाईगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर के मजरे भदुआ गांव में एक बुजुर्ग किसान की खेत जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के सलेमपुर मजरा भदुवा निवासी बुजुर्ग किसान राम सिंह यादव 70 की अपने खेत पर जाते समय रेलवे लाइन पर दोनों तरफ से ट्रेनों के आने पर उपरोक्त किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों में रेलवे लाइन पर क्षतविक्षत शव पड़ा देखकर हड़कंप मच गया। रेलवे लाइन पर एक क्षतविक्षत शव पड़ा होने की सूचना भदुवा गांव पहुंचने पर अरुण कुमार और राजकुमार अपने परिवारीजनों के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उक्त दोनों ने शव की पहचान अपने पिता राम सिंह यादव के रूप में किया।
सूत्रों के मुताबिक मृतक किसान राम सिंह यादव पैरालिसिस बीमारी से ग्रसित भी थे। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments