धर्मस्थल बनाने के शक में विवाद, पथराव
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 29 May, 2020 09:32
- 3227
 
 
                                                            Prakash Prabhaw News
पीलीभीत
रिपोर्ट, नीलेश चतुर्वेदी
धर्मस्थल बनाने के शक में विवाद, पथराव
पीलीभीत : देशनगर गौड़ी मोहल्ले में एक मकान के बाहर कराए जा रहे निर्माण को धर्मस्थल बनाने की तैयारी बताने से गुरुवार शाम विवाद हो गया। दूसरे समुदाय के के विरोध झगड़ा शुरू हो गया और फिर दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ।
सूचना मिलने पर एएसपी, सीओ सिटी दो थानों के फोर्स के साथ पहुंचे और सख्ती कर भीड़ को खदेड़ा। 10 लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया गया। साथ ही क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है।
देशनगर गौड़ी के रहने वाले कुलदीप यादव के घर के बाहर खाली जगह पड़ी हुई है। इसे लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके है।
कुलदीप अब मकान के मुख्य दरवाजे के दीवार निर्माण करा रहे थे। यह देखकर कुछ लोगों ने इसे धर्मस्थल बनाने की तैयारी बताना शुरू कर दिया। इससे दोनों पक्षों के लोग इकट्ठे हो गए। कहासुनी के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि विरोध करने वालों ने पथराव शुरू कर दिया।
फिर तो दूसरी तरफ से भी पथराव हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में सीओ प्रवीण मलिक, कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सुनगढ़ी थाना पुलिस को भी बुला लिया गया।
इसके बाद सख्ती करते हुए भीड़ को खदेड़ा। एएसपी रोहित मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, एसडीएम अविनाश मौर्य भी मौके पर आ गए। पुलिस ने सड़क पर पड़े ईंट पत्थर हटवाए। आसपास के लोगों से जानकारी करने का प्रयास किया गया, पड़ोस में रहने वाले सिपाही को भी बुलाकर सीओ ने पूछा, मगर उससे भी कोई जानकारी नहीं मिली।
क्या कहते एएसपी
दो पक्षों में विवाद की सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर गया था। सख्ती कर कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं। खुराफात करने वालों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। एहतियातन फोर्स की तैनाती की गई है। - रोहित मिश्र, एएसपी
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments