उपजिलाधिकारी बिन्दकी ने किया प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर का औचक निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 February, 2021 21:22
- 1586

उपजिलाधिकारी बिन्दकी ने किया प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर का औचक निरीक्षण
पी पी एन न्यूज
बिन्दकी/फ़तेहपुर
शासन की मंशानुसार शैक्षिक व्यवस्था को और सुद्रढ़ बनाने के लिये जिलाधिकारी बिन्दकी प्रियंका सिंह ने अमौली विकास खण्ड के बाबूपुर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर विद्यालय की साफ सफाई व शैक्षिक ब्यवस्था का जायजा लेते हुए ब्यवस्था सुधार के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान उपजिलाधिकारी श्री मती सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को बैग व गत वर्ष नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र आशु कांत को शील्ड देकर सम्मानित कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग मन लगाकर पठन पाठन कार्य करें।
आप लोगों की लगन एवं मेहनत ही आपके सफलता के द्वार खोलेगी।
उन्होंने विद्यालय परिवेश की सुब्यवस्था को देख विद्यालय स्टॉफ की प्रशंसा भी की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह के अलावा समाज सेवी अजय पटेल, चन्द्रपाल आर्य, राम प्रशाद सहित समस्त विद्यालयी स्टॉफ व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments