किसे मिलेगा विकास दुबे पर घोषित 5 लाख का इनाम

किसे मिलेगा विकास दुबे पर घोषित 5 लाख का इनाम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

किसे मिलेगा विकास दुबे पर घोषित 5 लाख का इनाम 


मध्य प्रदेश पुलिस ने डीजीपी मुख्यालय को भेजें इनाम पाने वालों के नाम

मध्य प्रदेश पुलिस के तीन सिपाही समेत छह लोगों को मिलेगा विकास दुबे पर घोषित इनाम

इनाम पाने वालों में विकास दुबे को सबसे पहले पहचानने वाला फूल विक्रेता सुरेश कंहार भी शामिल

महाकाल मंदिर के निजी सिक्योरिटी गार्ड राहुल शर्मा और धर्मेंद्र परमार को भी मिलेगा इनाम

महाकाल थाने के 3 कॉन्स्टेबल, विजय राठौर, जितेंद्र कुमार और परशुराम इनाम पाने वालों में शामिल।

उज्जैन पुलिस ने तीन एडिशनल एसपी के अगुवाई में गठित की थी इनाम पाने वालों की सूची।

साढे 4 महीने बाद तय हो पाया विकास दुबे को पकड़ने वाले असली बहादुर कौन???

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *