वसीम रिज़वी के ऑडियो पर फिर शुरू हुआ बवाल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 May, 2021 15:45
- 515

Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
रिपोर्ट, मोनू सफ़ी
वसीम रिज़वी के ऑडियो पर फिर शुरू हुआ बवाल
सुप्रीम कोर्ट से जुर्माना लगने के बाद भी वसीम रिज़वी की हरकतों में कोई कमी नही आई है। लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान बाजी करने वाले वसीम रिज़वी का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में विशेष समूह के लोगो, सहाबा और उलमाओं सहित कुरान पर गलत टिप्पणी की गई है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आवास पर इनामुद्दीन नाम के एक व्यक्ति ने पहुँचकर उस ऑडियो के संबंध में और ऑडियो के कारण फैलने वाले खतरे के बारे में अवगत कराया।
आपको बता दें कि वसीम रिज़वी को दिल्ली से धमकी वाली एक ऑडियो वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति दिल्ली से फोन कर वसीम रिजवी को अपना नाम अब्दुल हबीब बताते हुए यह कहा है कि आपकी बयान बाज़ी से शिया और सुन्नी में गलत भावनाएं जा रही है और अगर आप ये बंद नहीं करेंगे तो आपके लिए ये अच्छा नहीं होगा। वही इस ऑडियो में वसीम रिज़वी द्वारा सहाबा और उलमाओं के लिए गलत बयान करता है ।
वही इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सुन्नी समाज के एक आम नागरिक ने नाराजगी जताते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से कार्रवाई की मांग करते हुए हैं आज कमिश्नर डीके ठाकुर से कार्यवाही के लिए मिलने पहुंचे ।
शिकायतकर्ता इमामुद्दीन ने बताया कि वसीम रिजवी को दिल्ली से धमकी देने वाला जो ऑडियो वायरल हो रहा है उस ऑडियो में धमकी देने वाला व्यक्ति वसीम रिजवी का परिचित है और वसीम रिजवी धमकी भरे फोन जानबूझकर खुद करवाते हैं। ताकि उसको सरकारी सुरक्षा मिलती रहे।
शिकायत कर्ता का कहना है कि यह ऑडियो वज़ीरबाग़ की एक मस्जिद के मुतवल्ली की है जिसको कई लोगों ने पहचाना है।
नाराज सुन्नी समाज के नागरिक ने लिखित शिकायत पत्र कमिश्नर कार्यालय पर देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि अगर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट वसीम रिजवी पर कार्रवाई नहीं करती है तो हम सभी नाराज नागरिक मिलकर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक कार्रवाई की मांग को लेकर जाएंगे ।
Comments