काला फीता बांधकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 February, 2021 20:21
- 1228

PPN NEWS
रायबरेली
काला फीता बांधकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
बछरावां, रायबरेली , राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के 39 वें मान्यता दिवस के अवसर पर प्रदेश के टेक्नीशियन कर्मचारियों द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन का आगाज 9 चरणों में किया जाना सुरक्षित हुआ है l
प्रथम चरण 5 फरवरी को संघ के मान्यता दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया उसी क्रम में दूसरा चरण आज 7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलेगा लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कन्ना वा स्थित 132 के वी उपकेंद्र पर कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
रायबरेली के समस्त एक मशीनों द्वारा अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ।
केंद्रीय उप संगठन सचिव दुर्गेश चंद्र ने बताया कि प्रबंधन द्वारा लगातार टेक्नीशियन कर्मियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे विवश होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा एवं जिला संगठन सचिव अमर बहादुर द्वारा बताया गया कि अगर प्रबंधन द्वारा संघ की मांगों का निवारण नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज होगा।
किसी भी औद्योगिक अशांति के लिए प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा और विरोध प्रदर्शन में आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए अति आवश्यक सेवाओं एवं उप केंद्र परिचालन में कार्यरत टेक्नीशियन कर्मचारियों को आज एवं अग्रिम कार्यक्रम के लिए मुक्त रखा गया है।
Comments