हत्या के अभियोग से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 November, 2021 21:36
- 468

प्रतापगढ
19.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा वांछित/वारण्टी/इनामिया अभियुक्तों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.11.2021 को प्रभारी निरीक्षक कन्धई सत्येन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्त/देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 230/2020 धारा 302, 201, 34 भादंवि से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त 01. राम सागर तिवारी पुत्र राम अनुज तिवारी 02. राम केवल वर्मा पुत्र स्व0 शिवबोधि वर्मा नि0गण साल्हीपुर कंजास थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को साल्हीपुर कंजास मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. राम सागर तिवारी पुत्र राम अनुज तिवारी नि0 साल्हीपुर कंजास थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़। 02. राम केवल वर्मा पुत्र स्व0 शिवबोधि वर्मा नि0 साल्हीपुर कंजास थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम--प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
Comments